जम्मू कश्मीर सुंदरबनी । गांव ताला मधवाल में माता रानी का एक विशेष जागरण किया गया । इस जागरण में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जय जागरण बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस जागरण में जाने पहचाने कलाकार वर्षा जमाल जिसको जम्मू की कुड़ी के नाम से जाना जाता है और उनके साथ आए हुए कलाकार वह इस जागरण में ताला मतवाल में पहुंचे और कलाकारो के पहुंचने पर भी उनका स्वागत किया सभी कलाकारों ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया शक्ति स्थान सुंदरबनी से 1008 माता सुनीता महामंडलेश्वर जी इस जागरण में पहुंचे और माता सुनीता जी का बड़े धूमधाम से स्वागत किया और उसके बाद कार्यक्रम की शुभारंभ कर दी गई देखे सुंदरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
20250319151932772568260.mp4
