जम्मू कश्मीर सुंदरबनी। गांव सेल्यूट में चार दिन गायत्री परिवार द्वारा हवन कुंड का आयोजन किया गया इस कुंड में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और हवन कुंड में आहुति थी इस कार्यक्रम में काफी सारे संख्या में बच्चे भी शामिल हुए । बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे थे और सभी बच्चों ने हवन कुंड में आहुति थी गायत्री परिवार के पंडित मदन शर्मा ने बताया की हर दिन सुबह या कुछ समय भगवान के लिए 5-10 मिनट का टाइम निकल और अपने घर में हवन करें जिस घर में हवन होता है बहुत स्वर्ग बन जाता है जो नियम को अपनाता है वही स्वर्ग का रास्ता देखा है इसलिए हमारा आप सभी से यही प्रेरणा है कि थोड़ा समय निकाल करके आप अपने घर में हवन करे और बच्चों को भी साथ बिठा और बच्चों को सुबह जल्दी उठें सभी को गायत्री मंत्र जाप करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें और नियम बनाएं की हर दिन आपका समय जो अच्छा व्यतीत होना चाहिए जिसमें अपने घर में सुख समृद्धि बनी रहे। देखे सुंदरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
20250317125751365833775.mp4
