बयाना- बयाना कस्बे में रेलवे मंडल के डीआरएम अनिल कालरा द्वारा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर व्यापक गंदगी को देखकर वे बेहद नाराज हुए और मौके पर ही स्टेशन अधीक्षक रामकिशोर मीणा को इससे अपडेट करवाया। उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार करने और यात्रियों को स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराने के भी सख्त निर्देश दिए। डीआरएम कालरा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बयाना स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम कालरा ने स्टेशन के प्रवेश द्वार की ऊंचाई को लेकर असंतोष जताया। उन्होंने पाया कि प्रवेशद्वार की ऊंचाई कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रवेशद्वार की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। डीआरएम कालरा ने अधिकारियों को साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता और बेहतर सुविधाओं की प्राथमिकता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिससे यात्रियों को सुगम और स्वच्छ वातावरण मुहैया कराया जा सके।
