फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। भारतीय सनातन संस्कृति की धरोहर होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपूर्ण भारत में धूम धाम से मनाया जा रहा है वहीं भारत के साथ साथ भारतीय संस्कृतियों को विश्व भर में सम्मान मिल रहा है। जिसके क्रम में प्रयागराज के कोरांव तहसील अंतर्गत पूरा मुनई के बरनपुर गांव में ग्राम्य होलिकोत्सव के चौथे वर्ष में विराट हास्य कवि सम्मेलन, गायन एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। होलिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि प्रयागराज सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह, विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश केशरी नगर पंचायत अध्यक्ष कोरांव, कार्यक्रम अध्यक्ष सोम दत्त सिंह पटेल, कार्यक्रम संयोजक एवं आयोजक कृष्णा कांत कामिल, बबलु सिंह बहिया री, सुशील शुक्ल, मुन्ना मासूम रामाश्रय सिंह व अन्य रहे। कार्यक्रम के आमंत्रित कवि एवं कलाकार नीरज पाण्डेय रायबरेली, संध्या त्रिपाठी लखनऊ, हरि बहादुर प्रतापगढ, संतोष शुक्ल प्रयागराज, नीलम तिवारी प्रयागराज, रोहित विश्वकर्मा सीतापुर, संदीप शरारती रायबरेली, एकता जायसवाल, संजय पराशर व नीरज राइजिंग स्टार गायक प्रयागराज से काव्य मंच पर मौजूद रहे और अपने काव्य पाठ से दर्शकों को मन मुग्ध करने का काम किया। संपूर्ण काव्य पाठ के कविताओं के पठान हेतु कवियों की तरफ से मंच का संचालक अशोक बेशरम हास्य कवि प्रयागराज ने किया। कार्यक्रम के कवि सम्मेलन का संपूर्ण संयोजक कृष्णा कांत कामिल की मौजूद श्रोता लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा देखने को मिला। रिपोर्ट - मनोज शर्मा स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल 151010475
