फास्ट न्यूज़ इंडिया गुरुग्राम: गुरुग्राम में डीएलएफ फेज तीन में ऑटो साइड में खड़ा करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो इंजीनियर ने हाथापाई के दौरान एक ऑटो चालक को धक्का दे दिया। ऑटो चालक का सिर सड़क पर लगा, जिससे खून बहने लगा। इलाज के दौरान ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया। थाना डीएलएफ फेज-तीन पुलिस ने दोनों इंजीनियर को गांव नाथूपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बिहार के जिला गया के गांव ढोली निवासी 21 साल का सोनू गुरुग्राम के गांव नाथूपुर में किराये पर रहता था। उसने ऑटो किराये पर लिया हुआ था, जिससे वह अपना गुजर-बसर करता था। सात मार्च को डीएलएफ फेज-तीन में सड़क पर ऑटो खड़ा करने को लेकर उसकी दो युवकों के साथ कहासुनी हो गई। इन युवकों की सोनू से हाथापाई हुई। इसके बाद इन्होंने सोनू को धक्का दे दिया। सड़क पर गिरने से सोनू का सिर फट गया। गंभीर अवस्था में सोनू को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया। नौ मार्च को सोनू ने अधिक चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल गुरुग्राम, हरिओम की रिपोर्ट
