फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। परिजनों ने बुधवार को मृतक के शव को दफन कर दिया। उधर पुलिस घटना में आरोपियों की तलाश कर रही है। लीलापुर थाना क्षेत्र के नागापुर तिलौरी गांव निवासी अब्दुल सलाम पुत्र मो. रईश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती चार मार्च की सुबह करीब दस बजे घर के बाहर हैण्डपम्प पर नहाने के दौरान उसके दादा हदीश अहमद 93 को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गयी थी। मामले में पुलिस ने गांव के नवीनउल्ला उर्फ आसिफ व इबाद अली पुत्रगण जोधा, मुन्ना पुत्र मुबारकअली तथा रफीक अहमद पुत्र शोहराब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी इबाद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसओ अरूण कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों ने शव को दफन कर दिया। मुकदमें में नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही शेष सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
