प्रदेश में योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर-प्रभारी मंत्री
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। होली के त्योहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में किया गया, कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन राज्यमंत्री परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राय साहब, विधायक सदर के प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य, भाजपा जिला महामंत्री राजेश सिंह सहित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लगभग 200 लाभार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 508 रूपये सब्सिडी का डेमो चेक वितरण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने माताओं, बहनों एवं जनपदवासियों को होली की बधाई देते हुये कहा कि 01 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत बलिया से प्रारम्भ की गयी थी। महिलाओं को लकड़ी से खाना बनाने में जो परेशानी एवं दिक्कते आती थी, लकड़ी से खाना बनाते समय जो धुआं निकलता था वह माताओं एवं बहनों का स्वास्थ्य खराब कर देता था इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी माताओं एवं बहनों को परेशानी से दूर करने के लिये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की थी। उन्होने कहा कि पहले गैस कनेक्शन लेने में काफी कठिनाई होती थी, सिलेण्डर लाइन लगाकर लेना पड़ता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आयी हर व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या झोपड़ी में रहता हो आज उसके घर में गैस कनेक्शन और चूल्हा है। 10 करोड़ से ज्यादा माताओं बहनों को गैस सिलेण्डर प्राप्त हो चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली एवं दीपावली पर्व के प्रदेशवासी प्रसन्नता एवं खुशहाली के साथ मनाये इसके लिये निःशुल्क सिलेण्डर देने का निर्णय लिया। गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का निःशुल्क पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्मय से भेजा जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलायें आत्मनिर्भर हो रही है, हर क्षेत्र में महिलाये आगे बढ़ रही है, प्रदेश में कई प्रकार की योजनायें चलायी जा रही है जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर कार्य किया जा रहा है। परिवहन विभाग में कन्डेक्टर की भर्ती सीधे महिलाओं की लिये जा रही है, कोई भी महिला योग्य है कम्प्यूटर का ज्ञान है तो सीधे मेला लगाकर भर्ती की जा रही है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री चाहते है कि महिलायें केवल खाना बनाने तक न रहें बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पहले शौच के लिये माताओं बहनो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन स्वच्छता अभियान चलाकर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर में शौचालय देने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समाज के लिये जीते है और समाज में खुशहाली लाने एवं सभी को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिये होली पर्व पर सब्सिडी देने को जो निर्णय लिया वह सराहनीय है, योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी जाति व धर्म के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने हर घर में कायाकल्प करने का कार्य किया है, होली पर्व पर सरकार ने गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का जो चेक वितरण किया है यह बहुत शुभ है। अन्त में जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी उज्जवला नकुल केन, एलपीजी वितरण एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय, पंकज सिंह के साथ-साथ जिला पूर्ति कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्ति निरीक्षक शिव कुमार मिश्र द्वारा किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
