रक्तदान संस्थान द्वारा जितेंद्र पांडेय की सूचना पर अंसारी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को प्रदान करवाया गया रक्त
देश के प्रत्येक युवा को रक्तदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत- अंतिमा
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एम्स हॉस्पिटल नोएडा मे तैनात कर्मचारी जितेंद्र पांडेय की सूचना पर अंसारी नर्सिंग होम प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज स्वाती पत्नी देवेश मणि त्रिपाठी उम्र 37 वर्ष निवासी कैलीडीह रानीगंज प्रतापगढ़ जो एनीमिक है जिनकी डिलीवरी होनी है रक्तदाता के अभाव में आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में रक्तदान संस्थान एवं आशा चैरिटेबल रक्तकेंद्र प्रतापगढ़ की जनसेवा से प्रेरित होकर आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर में तैनात लैब टेक्नीशियन अंतिमा विश्वकर्मा निवासी खुटहन शाहगंज जौनपुर द्वारा एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान अपने भाई के जन्मदिन पर किया गया। अंतिमा ने कहा कि मेरे रक्तदान से बढ़कर मेरे भाई के लिए कोई गिफ्ट नहीं हो सकता, इसीलिए मैंने भाई के जन्मदिन पर आज रक्तदान का तोहफा दिया है।रक्तदाता अंतिमा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंतिमा ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागृत होने की आवश्यकता है। मैं रक्त कोष में नौकरी करती हूं और यह प्रतिदिन देखती हूं कि जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं वह अपना रक्तदान नहीं करना चाहते हैं। वह अपने मरीजों के उपचार हेतु रक्त प्राप्त करने हेतु अनैतिक रूप से रक्त केंद्रों पर दबाव बनाते हैं। ऐसे लोगों को रक्तदाताओं से सबक लेना चाहिए और अपने मरीज के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर देश का एक प्रतिशत युवा यदि स्वैच्छिक रक्तदान शुरू कर दें तो हमारे देश में कभी कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में नहीं मरने पायेगा। इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक संचालक अमित सिंह, आकाश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
