मध्य प्रदेश भिंड। भिंड में होली और रमजान आपसी भाईचारे व शांति के साथ मनाएं इसको लेकर एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन, एसडीओपी के मार्गदर्शन में फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने शांति समिति की बैठक बुलाई,जिसमें तहसीलदार,नगर पालिका सीएमओ, डॉ सिद्धार्थ चौहान सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, समाज सेवी और पत्रकारों ने भाग लिया। फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने आगामी होली व अन्य त्योहारों को हर्षोल्लास और शांति से मनाने की अपील करते हुए कहा कि हुड़दंगियों, और शराबियों ने उपद्रव किया तो उनकी खैर नहीं और गैर कानूनी गतिविधि होने पर पुलिस को सूचना अवश्य दें। इधर होली मनाएं हम उधर जुमा मनाना तुम- कवि अशोक निडर!* होली को लेकर कभी अशोक सोनी निडर ने कहा है कि इस बार होली और रमजान एक साथ मनाए जा रहे हैं , इसे सभी लोग मिलजुल कर मनाएं उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि "इधर होली मनाएं हम उधर जुमा मनाओ तुम" होली को लेकर उनकी यह कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। होली में नशा और रंग आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं - डॉ सिद्धार्थ चौहान!* फूप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान ने कहा कि होली व रमजान त्यौहार मिलजुल कर व शांति पूर्वक मनाएं, लेकिन किसी भी प्रकार के शराब, भांग गांजा इत्यादि नशे का सेवन न करें और साथ ही रंगों का इस्तेमाल न करें, होली पर ब्रांडेड कंपनी का अमीर गुलाल से ही होली खेलें, नहीं तो नशा और रंग दोनों आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोट 151186615
वाइट : सतेंद्र राजपूत टीआई।
वाइट : अशोक निडर (कवि)
वाइट : डॉ सिद्धार्थ चौहान बीएमओ।

20250312060648415332786.mp4
20250312060653649716805.mp4
20250312060708841358613.mp4
20250312060717104261761.mp4
20250312060725639353153.mp4