मध्य प्रदेश भिंड। भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन में डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर अतिरिक्त प्रभार नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। इसके साथ ही सिटी कोतवाली टीआई बृजेन्द्र सिंह सेंगर टीआई थाना टीआई मुकेश शाक्य ने संयुक्त रूप से दल-बल के साथ शहर, देहात क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला गया। यह थी भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल विमलेश की रिपोट 151186542
20250311215612359250273.mp4
20250311215621902782014.mp4
