बिहार गया टेकारी जहां आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व ज़िला पार्षद श्री सतेन्द्र शर्मा, श्री बृजमोहन शर्मा , प्रखंड अध्यक्ष श्री नाथुन शर्मा, ने इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की और पूर्व जिला पार्षद श्री शर्मा ने प्रवीण शर्मा की हत्यारे को case ट्रायल कर सजा दिया जाय और इनके परिवार को सरकारी नौकरी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, देने की मांग प्रशासन के माध्यम से सरकार से की है। सभा के दौरान श्री बृजमोहन शर्मा ने भी स्थानीय पुलिस अधिकारी से मांग कर दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाने की मांग की है। सभा को नाथूनपासवान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हत्यारे बचने नहीं पाए इस बात को पुरजोर तरीके से प्रशासन को जल्द कारवाई करने की मांग की । अंत में श्री सतेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह कि खास रिपोर्ट


20250311202028715748670.mp4