फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड उधम सिंह नगर गदरपुर,आज संतोषनगर गूलरभोज विधायक अरविंद पांडे आवास पर गदरपुर विधानसभा के अंतर्गत नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों का स्वागत-सम्मान कार्यक्रम किया गया जहां आगामी 13 मार्च 2025 को गदरपुर में होली मिलन समारोह के निमित देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अरविंद पांडे ने बैठक की ।
इस दौरान दिनेशपुर मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विश्वजीत मण्डल जी और गदरपुर नगर मण्डल के पुनः नियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेश खुराना जी का सह्रदय स्वागत-सम्मान किया।
बैठक में विधायक अरविंद पांडे ने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ सभी से आगामी 'होली मिलन समारोह' के सफल आयोजन के विषय में चर्चा की।
रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860


