फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र होली व रमजान का त्यौहार नजदीक होते ही पुलिस किसी भी प्रकाश की गड़बड़ी न हो इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।इसके लिए पुलिस ने एसीपी सारनाथ डा अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार प्रातः 10बजे फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च चौबेपुर थाने से निकलकर कस्बे में भ्रमण करते हुए चौबेपुर बाबतपुर मार्ग के रास्ते कादीपुर कलां,चुमकुनी,बनकट शाहपुर, बीकापुर, पर्वतपुर,मुनारी,मंगरहुंआ,लटौनी आदि कई प्रमुख जगहों तक पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने होली व रमजान का त्यौहार मनाएं लेकिन कोई ऐसा काम न करें जिससे माहौल खराब हो ।इसकी अपील भी करते रहे।इस मौके पर चिरईगांव, जाल्हूपुर, चांदपुर,कैथी चौकी प्रभारी व सभी थाने के उपनिरीक्षक, कांस्टेबल व पीआरबी के पुलिस कर्मी शामिल रहे।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
