यूपी रामपुर । आज फिर रामपुर रोडवेज स्टेशन इंचार्ज ममता सिंह अपनी में टीम के साथ पहुंची और जितने भी रोडवेज पार्किंग के अंदर ठेले रखे हुए थे उनको चेतावनी देकर हटा दिया ताकि दोबारा कोई भी ना लगए, स्टेशन इंचार्ज ममता सिंह रामपुर डिपो में चेतावनी दी है कि अगर दोबारा रोडवेज पार्किंग के अंदर दिखा या ठेला आदि लगा दिखा तो कानूनी कार्रवाई मजबूरन करनी पड़ जाएगी। देखे यूपी वेस्ट से स्टेट इंचार्ज daily मुजम्मिल खान की रिपोट 151171378
