फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ महिला ने थाना कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देकर जान मॉल की लगाई गुहार ग्राम पूरे नरसिंह भान थाना कोतवाली नगर की रहने वाली रश्मि गौड़ पत्नी राहुल गौड़ ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने घर पर 10- 03- 2025 को शाम लगभग 03:00 बजे आलू काट रही थी कि इतने में गांव के आकाश गौड़ और साथ में तीन से चार व्यक्ति अज्ञात घर में गाली गुप्ता देते हुए घुस आए और आकाश गौड़ असलहे के बल पर अभद्रता करते हुए प्रार्थनी को निर्वस्त्र कर मारपीट करना शुरू कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग खड़े एक तरफ सरकार महिलाओ को सुरक्षा के लिया हर कदम उठा रही है वहीं पुलिस आखिर कब तक ऐसे लोगों को देती रहेगी संरक्षण आखिर कब तक महिलाओं के साथ होता रहेगा अत्याचार अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
