फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अति. पुलिस अधी. महोदय मयुर खण्डेलवाल सहाब के निर्देशन में उज्जैन जिले में अवैध शराब तस्करी, गौ तस्करीत था संपत्ति संबंची अपराधों की रोकथाम एवं अड़ीबाजी करने वाले तथा झराब एवं गो तस्करी करनेवा लो लोगों के विरूद्ध पिछले कुछ समय से निरन्तर धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रसिह परमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अंद्रयास कटारा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना इंगोरिया पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अपने पुराने मुखबिरों से संपर्क किया गया इसी क्रम में दिनांक 10.03.25 की
दरम्यानी रात्री में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP-14-
GC-2747 जिसके जिसमें अवैध गौवंश भस्कर वध हेतु ले जाया जा रहा है सूचना पर थाना इंगोरिया
की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम इंगोरिया चौधरी ढाबे के सामने उक्त बोलेरो पिकअप
वाहन को घेराबन्दी कर पकडा जिसमे दो लोग बैठे थे जिसका नाम पता पुछते चालक ने अपना
नाम आरोपी चालक दशस्थ पिता बनेसिंह जाति राजपुत उम्र 24 साल नि. चमार बडली, छावनी
आगर(ड्राईवर) 02. अर्जुन पिता मुकेश जाति मीणा उम्र 20 साल नि. बस स्टैंड के पीछे टापरी, आगर
होना बताया।
टीम द्वारा उक्त गाड़ी को चेक करते जिसमें 08 नग गौवंश केडे ठुस हुँस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए गिरे पड़े पाये गये एवं मर्दन रस्सी से बंधी हुई थी जो दर्द से कराह रहे थे। एवं पिकअप के कैरियर में दो नीले रंग की शराब से भरी हुयी केन जिसमे करीब 60 लीटर शराब स्वी हुई पायी गयी। उक्त पिकअप को जप्त कर पशुओं को सुरक्षित गौशाला में छुडाया गया है। थाना इंगोरिया पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है और भी तस्करों के इस धंधे में जुड़े होने की जानकारी प्राप्त हुयी हैं। अन्य तस्कर भी अतिशीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम द्वारा बराठ माल की किमत बोलेरो पिकअप सहित कुल कीमत लगभग 8.30 लाख रुपये है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरी. अंद्रयास कटारा, उनि नानकराम पटेल, सउनि दिनेश निनामा, सउनि. कनीराम डिण्डोर प्र.आर. 79 सरदारसिंह, आर. 754 स्वरुप हिस्वे आर.1030 दिवाकर आर. शिवकान्त, आर. सतीश, आर. गिरधारी कनेल व सैनिक सुभाष एवं ग्रामीणजनों का भी सहयोग रहा। फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन राकेश सेन 151159343
