यूपी हापुड़ सिंभावली भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विकासखंड अधिकारी के लिए ए डियो पंचायत को सिंभावली ब्लॉक के कार्यकाल को लेकर विज्ञापन सोपा गया, भारतीय किसान यूनियन भानु जिला अध्यक्ष अमित प्रधान ने ग्राम शरिफपुर में आर सीसी का निर्माण कराया जा रहा था, आर सीसी के कार्य में घटिया सामग्री लगाई जा रही थी, जिला अध्यक्ष अमित प्रधान ने कहा घटिया सामग्री से कार्य का निर्माण नहीं कराया जाए, विकासखंड सिंभावली ग्राम सलारपुर में महावीर सिंह के मकान से लेकर रामा सिंह के मकान तक रास्ते बदहाल हुए है उन रास्तों को सही तरीके से बनवाया जाए व ग्रामों में साफ सफाई कराई जाए, अधिकांश ग्रामों की नालियों के चैनल टूटे हुए हैं जांच कर कर जल्द कार्यवाही कराई जाए, ब्लॉक में उपस्थित रहे कार्यकर्ता, प्रदेश महासचिव हसीन चौधरी, गढ़ तहसील अध्यक्ष भानु मुस्लिम ठाकुर, रोहिल राजपूत, कुंवर वसीम खान, फुरकान लियाकत, सोहेब चौधरी, सुधीर त्यागी, मेरठ मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा, महिपाल सिंह, कमलजीत चौहान जिला उपाध्यक्ष हापुड़, डॉ संदीप कुमार,जाबिर अली ठाकुर मिडिया प्रभारी गढ आदि मौजूद रहे देखे हापुड़ से डिस्ट्रिक इंचार्ज daily जाबिर अली की रिपोट 151044786

2025031018210884541741.mp4
20250310182141939284408.mp4