जम्मू कश्मीर सुंदरबनी। गांव बजवाल में गायत्री परिवार द्वारा तीन दिवसीय हवन कुंड का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस हवन कुंड का लाभ लिया और सभी लोगों ने हवन कुंड में आहुति थी और इस तीन दिवसीय हवन कुंड बड़े शांतिपूर्वक से तीसरे दिन समाप्त हुआ और अंत में भंडारा किया गया सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देखे सुन्दरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
20250310115804843120081.mp4
