फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। भरतपुर जिले के वैर कस्बे में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से होली मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथि मोहनलाल शर्मा अध्यक्ष रहे। डॉक्टर हिमांशु शर्मा ,महावीर प्रसा,द गुलाबचंद, अशोक शर्मा हिंडौन, प्रेमचंद शर्मा, भगवान सिंह, सिकरौदा ,अंजू शर्मा, अनिल ,केदार पाराशर बाबूलाल, राजाराम उपाध्याय बयाना, राम पंडा आदि ब्रह्म रहे। पंडित रामकिशन शर्मा सिंह द्वारा एवं ब्राह्मण सभी के साथ द्वारा भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की दीप प्रज्ज्वलित कर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सभी का माला एवं साफा, दुपट्टा एवं तस्वीर के देकर किया कार्यक्रम का आयोजन विष्णु दत्त शर्मा गोठरा वाले जिला उपाध्यक्ष भरतपुर,रविंद्र कुमार शर्मा जिला मंत्री भरतपुर द्वारा सभी का हार्दिक स्वागत किया गया। वक्ताओ ने सामाजिक समाज हित हो रही कृतियों को दूर करने व हिल मिलकर कार्य करने में अपने-अपने विचार रखें सभी ने फूलों से होली खेली कार्यक्रम के आयोजन कर्ता रविंद्र शर्मा, शशिकांत शर्मा आदि के द्वारा ब्राह्मण समाज का कार्यक्रम आयोजित किया सभी अतिथियों का होली मिलन समारोह में आने का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में करौली से अवस्थी ,सुरेश लवानिया ,नदबई ,रामनिवास, कल्याण नगला, प्रेमचंद, रमेश, पीतम वकील, देवेंद्र शरण पाठक, गोपाल पाठक बालकृष्ण शर्मा, राजीव एडवोकेट, रोहित श्रोत्रिय , पीयूष शर्मा, योगेश श्रोत्रिय , आदि उपस्थित रहे।


20250310095642658877080.mp4