यूपी गाज़ीपुर। भारतीय संस्कृति के समृद्ध लोक पक्ष के संरक्षण हेतु दृढ़ संकल्पित संस्था गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में विगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आज दिन रविवार को सरस्वती शिशु मन्दिर रायगंज के प्रांगण में फगुआ महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत राज्य स्तरीय फगुआ गायकी की प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (अंतर्राष्ट्रीय संत) श्री योगी आनंद जी ने माँ सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ! तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजन में रामबिलास चौबे की टीम (प्रथम) , सुधीर यादव की टीम (द्वितीय) और रानी बिंद्रा की टीम ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया ! जिसमें निर्णायक मंडल में डॉ. राम नारायण तिवारी एवं रामअलम सिंह "मधुर" जी रहे ! जो सभी विजेता समूहों को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री स्वप्न आनंद ने शिल्ड सहित प्रमाण पत्र व मेडल के साथ चेक देकर पुरस्कृत किया ! इस कार्यक्रम के अध्यक्षता नागेंद्र नाथ पाण्डेय ने विशिष्ट अतिथि सी.जे.एम. को स्मृति चिन्ह भेंट किया । तथा सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय एवं कोतवाल दिन दयाल पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । एवं एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. विद्यानिवास पाण्डेय ने सीओ सिटी एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया । और बताया की समय समय पर ऐसे पारंपरिक आयोजनों को आयोजित करने का एक मात्र उद्देश्य यह है की आधुनिकता के भ्रम में विलुप्त होती हमारी लोक संस्कृति से आज की युवा पीढी परिचित हो और विकास के साथ अपनी विरासत को भी संजोये रखें ! देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - श्री योगी आनंद जी ( अंतर्राष्ट्रीय संत ) गाज़ीपुर ।
बाईट - श्री राम अलन सिंह "मधुर" जी गायक गाज़ीपुर ।
20250310081736190646137.mp4
20250310081744673144707.mp4
20250310081829246748534.mp4
20250310081833374772062.mp4
20250310082053499618712.mp4
योगी आनंद जी
20250310082058475446536.mp4
राम अलन सिंह
