फास्ट न्यूज इंडिया यूपी वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में होली का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। कला संकाय परिसर में छात्रों और छात्राओं ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली के पारंपरिक रंग में सराबोर हो गए। रंगों के साथ-साथ होली के गानों पर भी छात्रों ने खूब ठुमके लगाए, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। बीएचयू परिसर में देश के अलावा विदेशों व अन्य राज्यों से भी छात्र-छात्राएं आते हैं। होली से कुछ दिनों पूर्व ही कॉलेज में सभियो विभागों की छुट्टियाँ हो जाती हैं। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं छुट्टियों की घोषणा होने पर होली खेलते हुए नजर आते हैं। हर साल की तरह इस बार भी विश्वविद्यालय बंद होने से पहले छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और पारंपरिक अंदाज में होली का उत्सव मनाया। कुछ छात्रों ने कपड़ा फाड़ होली खेली, तो कुछ ने कीचड़ में रंगों की मस्ती की। होली के इस रंगारंग आयोजन में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए और पूरे परिसर को रंगों से सराबोर कर दिया।। रिपोर्ट विशाल रावत फास्ट न्यूज इंडिया उत्तर प्रदेश
