फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान सीकर....नवलगढ़ श्याम मित्र मंडल नवलगढ़ की 63वीं विशाल निशान व कलश पद यात्रा और श्रद्धा के मोमिन में हुई। पूरे नगर से हजारों शिष्यों की भागीदारी श्याम बाबा के जयकारों से गूंजायमान हो उठाओ। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च 2025 को रात 8:30 बजे भव्य मंदिर से हुई। मुंबई से निकले श्याम बाबा के दर्शन देश के प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियाँ दी। श्याम बाबा की 56 भोगी ने शिष्य को विशेष रूप से आकर्षित किया। अगली सुबह बास के मंदिर में 521 कलशों की विधिवत पूजा की गई। इसके बाद विशाल मार्क व कंसल की यात्रा शुरू हुई। मुरारका कोठी के दर्शनीय स्थलों की यात्रा। शिष्य ने वहां विश्राम किया और प्रसाद ग्रहण किया। फिर खाटू श्याम धाम आगमन के लिए। मोइनुद्दीन खान ने 14 पदयात्रियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में देवीदत्त मुरारका, सीताराम मुरारका, अनिल बिरोलिया, सांवरमल बील, सुनील मुरारका, कैलाश चोटिया, बिंदु पाटोदिया, वरिष्ठ पत्रकार अमीर लाल शर्मा समेत कई रिजर्व लोग मौजूद रहे। यूक्रेनी मुरारका, डेमोक्रेट पारीक, डॉ. निक्की मुरारका, सुभाष अग्रवाल और अन्य प्रमुख सदस्यों ने यात्रा की व्यवस्था में सहयोग दिया।
सीकर में सीएम गार्डन में पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। जहां निशानों के साझे बाबा की ज्योत लेकर संकीर्तन किया गया। संकीर्तन में श्यामबाबा भजन समिति के संयोजक सचिव श्यामभक्त भजन गायक रामगोपाल गोपी, प्रदीप शुक्ला, दीपक सोनी, विनोद शर्मा समेत विभिन्न भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां मंत्रमुग्ध कर विमर्श किया। श्याम मित्र मंडल, नवलगढ़ की ओर से देवीदत्त मुरारका ने श्यामभक्त रामगोपाल गोपी का गजरा व दुपट्टा वस्त्रकर सम्मान किया। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया स्टेट इंचार्ज वीकली राजस्थान अखिल कुमार गुरदेनिया 151173909
