फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तावधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय संबद्ध डॉ सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ द्वारा ग्राम दादूपुर मुफरीद ग्राम सभा गांगपट्टी में डॉ पुष्पा ज्योति चिकित्सक, सी०एच०सी० बाबा बेलखरनाथ धाम की अध्यक्षता में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में आने वाले जन मानस की एच०आई०वी०, एस०टी०आई०, टी० बी० व हेपेटाइटिस बी व सी० की निःशुल्क जांचे परामर्श दिया गया। कैंप में सामान्य रोगियों की भी जांच परामर्श व निःशुल्क दावा वितरण किया गया। कैंप में 110 लोगों ने भाग लिया जिसमें एच०आई०वी०, एस०टी०आई०, सिफीलिस टी०बी० अथवा हेपेटाइटिस बी व सी की जांचे की गयी। ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह की अगवाई में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के प्रबंधक अमित कुमार सरकार, परामर्शदाता राहुल यादव, डॉ पुष्पा ज्योति ने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी कि एट रिस्क क्लाइंट को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने हेतु तीन, छ व अठहरा माह में पुनः जांच करने हेतु प्रेरित किया व खान पान, लक्षणों व बचाव के बारे में बताया गया। कैंप में लैब टेक्नीशियन आकाश कुमार वैश्य, सी०एच०ओ० नीलम सिंह, अमरावती देवी आंगनबाड़ी, आशा संगिनी नीलम देवी, आशा संगिनी राधा शर्मा, आशा संगिनी गिरजेश शर्मा, फार्मेसिस्ट पवन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी धीरज गौतम, स्टाफ नर्स रीता, ओ०आर०डब्लू० इंद्र प्रताप सिंह व सुमन मिश्रा, मीडिया कर्मी, ग्राम सदस्य अनिल शर्मा, चांदनी मिश्रा व अध्यापक धर्मेंद्र दुबे मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
