Fast news India Rajasthan Bharatpur. धौलपुर एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट भरतपुर में कार्यरत आरोपी पटवारी दिनेश चंद्र सैनी को पीड़ित व्यक्ति की एसडीएम कोर्ट में मदद करने और स्टे दिलाने के बदले में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर के बापू नगर से धौलपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी के द्वारा परिवादी से भूमि संबंधी विवाद में स्टे दिलाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। इसकी शिकायत परिवादी ने धौलपुर एसीबी की टीम से की थी, इसके बाद एसीबी ने गोपनीय सत्यापन करवाया और पुष्टि होने पर बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास भरतपुर की बापू नगर कॉलोनी स्थित पटवारी के घर पर ही उसे रंगे हाथ 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। धौलपुर एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एसडीएम कोर्ट भरतपुर में कार्यरत पटवारी दिनेश चंद्र सैनी ने उससे एसडीएम कोर्ट में मदद करने और स्टे दिलाने के बदले 15 हजार रुपए की मांग की थी। पटवारी द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग से परेशान होकर परिवादी ने एसीबी से संपर्क किया। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और जब पुष्टि हुई, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवारी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। धौलपुर एसीबी की टीम ने हाल ही में जयपुर में भी एक बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान शिक्षा विभाग में भरतपुर में कार्यरत एक बाबू को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ धौलपुर एसीबी की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
