EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बेटी ने कर ली लव मैरिज, तो मायके वाले बन गए दबंग! पुलिस विभाग के उड़े होश
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    05 Mar 2025 17:20 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी शाहजहांपुर। बेटी के हिंदू युवक से प्रेम विवाह करने से नाराज स्वजन मंगलवार को पानीपत से शाहजहांपुर पहुंच गए। बेटी नहीं मिली तो बौखलाहट में घर के बाहर खेल रही युवक के चचेरे भाई की तीन वर्षीय बच्ची को ही अगवा कर लिया।

मां व दादी ने उसे छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हुईं। आरोपित भाग निकले। बेटी को घर पहुंचने पर ही बच्ची को वापस करने की धमकी देकर फरार हो गए।

मां व दादी ने उसे छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हुईं। आरोपित भाग निकले। बेटी को घर पहुंचने पर ही बच्ची को वापस करने की धमकी देकर फरार हो गए।

पानीपत में युवक ने कर ली लव मैरिज

घटना जलालाबाद के जिगनेरा गांव की है। यहां रहने वाले नंदाराम का बेटा विकास पानीपत में राजमिस्त्री का कार्य करता है। 22 फरवरी को उसने वहां कृष्णा गार्डन क्षेत्र में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह कर लिया। जब इस बारे में पता चलने पर उसके स्वजन अगले दिन तलाश में जिगनेरा गांव आए, लेकिन यहां कोई नहीं मिला। जिस पर घर से कुछ दूरी पर रह रहे विकास के चचेरे भाई अंकित को जल्द से जल्द बेटी वापस घर न पहुंचाने पर अंजाम भुगताने की चेतावनी देकर चले गए।

लड़की के घरवालों ने बच्ची को अगवा कर लिया

इसके बाद नंदराम व उनकी पत्नी मीरा घर बंद करके कहीं चले गए। मंगलवार दोपहर युवती के स्वजन फिर से आए तो ताला लटका देख बौखला गए। उन लोगों ने अंकित के घर के बाहर खेल रही उनकी तीन वर्षीय बच्ची कंचन को गोद में उठा लिया और गली के बाहर खड़ी कार के तरफ भागे।

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अंदर मौजूद उसकी मां नीलम व दादी रामादेवी शोर मचाते हुए पीछे भागीं, लेकिन तब तक आरोपित कार में बैठ चुके थे। सास व बहू ने आरोपितों से बच्ची को छुड़ाने के लिए हर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं। इस दौरान गांव वाले तमाशबीन बने रहे।

बेटी के बदले बच्ची को ले जाने की बात कही

आरोपित यह कहकर चले गए कि पहले उनकी बेटी वापस भेजो, तब अपनी बेटी ले जाना। दूसरे गांव में पंक्चर की दुकान पर काम कर रहे अंकित रोते बिलखते घर पहुंचे। परिवार बदहवास है। उन्हें बच्ची की सुरक्षा की चिंता है।

नीलम ने बताया कि कार में कुल पांच लोग थे, जिनमें एक महिला भी थी। यही लोग पहले भी यहां आए थे। सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बच्ची काे बरामद कर लिया जाएगा।रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता 151022222



Subscriber

187858

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश