उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा,आज होगा फिजिकल टेस्ट
3 मार्च यानि आज से पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कांस्टेबल (जनपदीय पुलिस,पीएसी और आईआरबी) की शारिरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। इसमें ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को एसएसपी ने ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने निर्देशित किया कि भर्ती स्थल पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों और अभ्यर्थियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल,स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना पूरी तरह से वर्जित होगा।
