आगरा । विभागाध्यक्ष यॉन्त्रिक अभियांत्रिकी कुलदीप गुप्ता ने अवगत कराया है कि दो संस्था राजकीय पॉलीटेक्निक, मनकेंड़ा आगरा एवं संस्था राजकीय पॉलीटेक्निक, शमसाबाद आगरा का संयुक्त रूप से दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० एस०एच० अब्बास, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक मनकेड़ा, आगरा उपस्थित हुए। स्वागतोपरान्त अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम प्रारम्भ किया गया। सफल विद्यार्थियों में उत्तीर्ण ब्रान्चवार प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये जो इस प्रकार कि बैडमिन्टन सिंगल्स छात्र धीरेन्द्र गंगवार, मैकेनिकल इंजी० प्रथम वर्ष बैडमिन्टन सिंगल्स छात्रा समीक्षा, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० (प्रथम वर्ष), बैडमिन्टन डबल्स छात्र धीरेन्द्र गंगवार, मैकेनिकल इंजी० प्रथम वर्ष पियूष सिंह, सिविल इंजी० प्रथम वर्ष, ऊँची कूद महेन्द्र सिंह, मैकेनिकल इंजी० प्रोडक्शन द्वितीय वर्ष, लम्बी कूद महेन्द्र सिंह, मैकेनिकल इंजी० प्रोडक्शन द्वितीय वर्ष दौड़ 100 मीटर छात्र सौरभ पौनियाँ, सिविल इंजी० द्वितीय वर्ष दौड़ 100 मीटर छात्रा दीक्षा यादव, दौड़ 200 मीटर छात्र सौरभ पौनियाँ, सिविल इंजी० द्वितीय वर्ष, डिस्कस थ्रो छात्र- सौरभ पौनियाँ, सिविल इंजी० द्वितीय वर्ष, जैबलिन छात्र- सौरभ पौनियों, सिविल इंजी० द्वितीय वर्ष शॉटपुट छात्र- मनेन्द्र सिंह, मैकेनिकल इंजी० प्रोडक्शन द्वितीय वर्ष, डिस्कस थ्रो छात्रा सोनम, बॉलीवाल छात्र छोटेलाल यादव, मैकेनिकल इजी० तृतीय वर्ष की टीम प्रथम स्थान पर रही।
सर्वोच्चस्थान: संस्था की तीनों ब्रान्चों में सर्वोच्च स्थान संस्थान के सौरभ पौनिया, ब्रान्च सिविल इंजी० द्वितीय वर्ष को मा० मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान की गयी ।
इसके उपरान्त छात्र छात्राओं तथा संस्था स्टाफ द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 समाप्ति उपरान्त संस्था के कृते प्रधानाचार्य कुलदीप गुप्ता, विभागाध्यक्ष यॉन्त्रिक अभि० द्वारा मुख्य अतिथि को संस्था स्मृति चिन्ह भेंट करने के उपरान्त कार्यकम समापन की घोषणा की गयी। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में संस्था के सभी स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री पुष्पेन्द्र सिंह कुन्तल, व्याख्याता यॉन्त्रिक अभि०/ खेल अधिकारी एवं श्री अंकुर कुमार राणा, व्याख्याात यॉन्त्रिक अभि० / खेल प्रभारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज रामनिवास 151112186
