यूपी लखीमपुर खीरी। नगर पंचायत निघासन के अंतर्गत परागी पुरवा चंद्रगुप्त नगर मोहल्ला वार्ड नंबर 5 में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा। जिसमें घटिया सामग्री व पीला इट लगाने का रामू व ग्रामीणों ने किया दावा, ग्रामीणों का आरोप है की दबंग ठेकेदार गुड्डू की दबंगई से पीला एट लगवाया जा रहा है ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि इयो साहब ने खुद आकर मना किया फिर भी अपनी मर्जी से कार्य कर रहा है अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों के ऊपर शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ऐसा भ्रष्ट ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाहियों की वजह से योगी सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं देखे पडुआ से राम सजीवन प्रजापति की खास रिपोर्ट 151135154
20250303080747802855625.mp4
20250303080825200628655.mp4
