मध्य प्रदेश भिंड। जिला मुख्यालय लहार रोड आईटीआई हनुमान मंदिर से सुबह 8 बजे पांडरी बाबा सगरा धाम के लिए यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में शामिल भक्तों में देवदत्त सिंह, दिलीप सिंह पांडरी, सतीश राजावत ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा प्रति वर्ष भिंड आईटीआई हनुमान मंदिर से पांडरी बाबा सगरा धाम तक निकली जाती है जो करीब 10 वर्षों से निरंतर जारी है। यात्रा में हजारो श्रद्धालु शामिल होते हैं जिनका जगह-जगह पंडाल लगाकर जलपान कराकर लोगों के द्वारा स्वागत किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पांडरी बाबा सगरा धाम की धार्मिक यात्रा में जो भी भक्त शामिल होते हैं बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। बाबा की पदयात्रा में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, बड़े बुजुर्ग सभी शामिल होते हैं, बाबा की पदयात्रा में कड़ी धूप होने के बाबजूद डीजे, बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालु बड़ी आसानी से 30 किलोमीटर की यात्रा तय कर पांडरी बाबा सगरा धाम पहुंचते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोट 151186615
वाइट : पंडित सुनील त्रिपाठी सगरा धाम मन्दिर

20250302111956495854582.mp4
20250302112004843350830.mp4
20250302112011411507504.mp4
20250302112018670124022.mp4
20250302112026330130507.mp4