फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति को सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर उदयनाथ झा के खिलाफ एक ज्ञापन दिया गया है। आरोप है कि काॅलेज के प्रोफेसर ने एक छात्रा से छेड़खानी की है। जानकारी के अनुसार, काॅलेज के छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर ने बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को अपने केबिन में बुलाकर छेड़खानी और अश्लील हरकत की है। ज्ञापन में कहा गया कि आरोपी प्रोफेसर को तत्काल निष्कासित करके उचित कार्यवाही की जाए। आरोप है कि काॅलेज के एक प्राचार्य आरोपी को बचा रहे हैं। छात्रनेताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। जांच बाधित किया जा रहा है। छात्रों ने मांग की है कि आरोपी प्राचार्य प्रदीप पांडेय को पदमुक्त कर निष्कासित किया जाए।