गाजीपुर । करंडा क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय मैनपुर के कक्षा आठ के छात्र अंश सिंह ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंश सिंह की इस सफलता से समूचे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को प्रेरणा दी है। अंश सिंह की सफलता में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व उनके परिजनों ने सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा दी । जिससे वह इस परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सके। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में अंश ने न केवल अपनी शैक्षणिक क्षमता को साबित करते हुए , बताया कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और सही दिशा में कठिन परिश्रम की अहमियत को बताया । जबकि विद्यालय के (प्रधानाध्यापक) बृजेश कुमार यादव ने कहा, अंश की सफलता हम सब के लिए गर्व की बात है। यह दिखाता है कि यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार और समर्पित हों, तो वे किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अंश ने सिद्ध कर दिया कि एक छोटे से विद्यालय के छात्र भी अपने कड़ी मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अंश सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह 151164525
