फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी मिर्जामुराद क्षेत्र के अमनी गांव में शनिवार की सुबह कुएं में एक किशोर की लाश मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, शनि कुमार प्रजापति (15) पुत्र मुकेश निवासी अमीनी (मिर्जामुराद) बीते गुरुवार से ही लापता था, जिस संबंध में मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज था। इधर दो दिन बाद शनिवार की सुबह गांव के ही बनारसी गुप्ता के घर के सामने कुएं में उतराई हुई एक लाश लोगों ने देखी। देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची व फॉरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना किया। इस घटना की जानकारी परिजन को होते ही उनमें कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष समेत सैकड़ों भीड़ जुट गई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। कुएं से शव निकालने का प्रक्रिया शुरू हुई। पांच घंटे बाद टीम ने किशोर का शव कुएं से बाहर निकाला। शव निकलते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। दो दिन पूर्व छात्र की मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज था।