फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी आईआईटी बीएचयू में टेक्नेक्स इवेंट के दौरान बीती रात स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली का शो कैंसिल करना पड़ा। जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटने के चलते ये स्थिति हुई। एक स्टैंडअप कॉमेडियन के ऑडियंस को न संभाल पाने वाले टेक्नेक्स के आयोजक कल मशहूर रैपर रफ्तार का शो कैसे करा पाएंगे, ये सवाल उठ रहा है। स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आईआईटी बीएचयू में भीड़ कंट्रोल न होने को लेकर जमकर खिंचाई की है। कहा कि काशी आकर दुखी होकर वापस लौटना पड़ा, वहीं दिल्ली पहुंचकर स्टेटस पर लिखा कि फिलिंग सेफ। कार्यक्रम न हो पाने के चलते मधुर वर्ली ने आईआईटी बीएचयू पर कई मीम भी शेयर किया। कहा कि ये लड़के टाइम टू टाइम शो की टाइमिंग आगे बढ़ाते रहे लेकिन अंततः पुलिस लगाकर शो कैंसिल करने की सूचना जारी कर दी गई। माफी चाहता हूं अब फिर कभी मिलूंगा। बनारस से ऐसे ही लौटना पड़ा।