यूपी गाजीपुर । मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा में आज कला व विज्ञान प्रदर्शनी मेले का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमें कक्षा एल.के.जी से 9 तक के छात्र-छात्राओं सैकड़ों स्टाल के माध्यम से रंगीन कागजों से फूल , फलों की टोकरी, पक्षी, मिनी रोबोट, प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक, कार्टून कैरेक्टर, जैसी रोचक चीजें बनाई । वही दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक, पशु ऊतक , न्यूरॉन की संरचना, हृदय की संरचना, डीएनए का मॉडल, परमाणु मॉडल, अम्ल वर्षा, होलोग्राम, कूड़े से बिजली, न्यूटन के नियम, अल्फा रोबोट, हाइड्रोलिक पुल, प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक, चंद्रयान मॉडल, स्मार्ट कूड़ेदान, पौधे और पशु की कोशिका, महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट, फायर अलार्म, कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए । इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व (अध्यक्ष) जिला पंचायत नरेंद्रनाथ सिंह, मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह (मंटू भैया) , जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं, विक्रमा सिंह यादव, (पूर्व प्रमुख) विजय बहादूर सिंह, डॉ. हरिओम प्रताप यादव (डायट प्रवक्ता) , विशाल सिहं (प्रबंधक) , विनोद यादव (प्रबंधक) एम.के.डी. पब्लिक school , डॉ. अनिल यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर) , पारस यादव, राजेंद्र यादव, शिवशंकर कुशवाहा (प्रधानाध्यापक) ,भूपेंद्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी, मेराज सिद्दकी उत्तर प्रदेश (डायरेक्टर) के. एन. मोदी यूनिवर्सिटी गाज़ियाबाद, इस विद्यालय के (प्रबंधक) इन्द्रदेव सिंह यादव, (प्रबंध निदेशक) श्रीनाथ यादव, (निदेशक) अजीत यादव, (प्रधानाचार्य) सनोवर फ़िरदौस, मधु यादव इत्यादि लोग कार्यक्रम सफल बनाएं । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - अजीत यादव (प्रिंसिपल) MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिंगेरा मरदह गाजीपुर ।
बाईट - नरेंद्र नाथ सिंह (मुख्य अतिथि) व (पूर्व अध्यक्ष) जिला पंचायत गाजीपुर ।
20250301142128324857034.mp4
2025030114215395343460.mp4
20250301142305053744720.mp4

20250301143444730500238.mp4
20250301143536471664441.mp4
