फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बुंदेलखंड ललितपुर दिनाँक- 28.02.2025 को जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जनपद के उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में एजेण्डा अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों में हुये प्रशिक्षण की जानकारी हेतु प्रशिक्षदायी संस्था के साथ एक बैठक करने के लिए निर्देशित किया गया। तालबेहट में शासन कोे भेजे गये आगणन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के लिए कहा गया। नये औद्योगिक आस्थान बीघाखेत के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग इण्डस्टीज निगम को मौलिक स्तर पर कार्य करने के लिए कहा गया एवं शीघ्र बाउन्ड्री वॉल निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया। विभागीय योजनाओ के सम्बन्ध में सी0 एम0 डैशबोर्ड के अनुसार शत्-प्रतिशत प्रगति के लिए निर्देशित किया गया एवं मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के अन्तर्गत उद्यमियों को योजनाओं को प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्रों को आवेदन करने के लिए कहा गया। निवेश मित्र पोर्टल पर भू-गर्भ जल विभाग की का एक प्रकरण समय सीमा के उपरान्त मिला जिसके लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि प्रकरण को शीघ्र ही निस्तारण करें। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में स्वन्तत्र विद्युत फीडर के लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जा चुका है। लखनपुरा एवं गढ़िया में विद्युत विभाग द्वारा अपना कार्य होने की बात बतायी गयी और उद्यमियों से नये कनेक्शन करवाने के लिए कहा गया। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में पार्कों के सौन्दर्यकरण एवं वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य नगर पालिका ललितपुर द्वारा किया जा रहा है। चन्देरा में पार्कों के लिए पानी की समस्या के लिए नगर पालिका ललितपुर को कहा गया कि टंकी की व्यवस्था कर वृक्षो को पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। औद्योगिक आस्थान में नक्शे एवं अग्निशमन विभाग के लाइसेन्स के लिए कैम्प स्थापित कर तिथि निर्धारित कर कार्य करायें। अकार्यरत् इकाईयों को 03 माह का समय दिया गया कि जिससे वह अपनी इकाई की प्रगति से अवगत करा सकें। एम0ओ0यू0 की प्रगति के सम्बन्ध में एक बैठक अलग से कराने के निर्देश दिये गयें। जनपद स्तर पर 95 इकाईयाँ जी0बी0सी0 हेतु तैयार है जिनका अनुमानित पूँजी निवेश 15,753.07 करोड़ रूपये है जिसमें 4410 व्यक्तियों को रोजगार सृजन की सम्भावना है। 47 इकाईयों का वाणिज्यक उत्पादन प्रारम्भ हो गया जिसमें अब तक 49.47 प्रतिशत का वाणिज्यक उत्पादन प्रारम्भ किया जा चुका है। औद्योगिक आस्थान स्टेशन रोड़ में महाराजा इण्डस्ट्रीय के पास नाली निर्माण के लिए नगर पालिका को सही कराने के लिए कहा गया। अध्यक्ष द्वारा जनपद में और अधिक निवेश लाने हेतु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाये ताकि रोजगार सृजन की सम्भावनायें और बढ़ सके। बैठक का संचालन अतहर जमाल उपायुक्त उद्योग, द्वारा किया गया। उक्त बैठक में श्री कमलेश सर्राफ/मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज, भू-गर्भ विभाग से आकाश दीप, सुनील कुमार वरिष्ठ निरीक्षक बांट माप विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग से कमलउद्दीन, रामपाल सिंह प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, ललितपुर, ए0के0 सोलंकी ए0ओ0 जिला पंचायत ललितपुर यादवेन्द्र सिंह परमार वन दरोगा, मुकेश पटेल लीड बैंक वरिष्ठ प्रबन्धक, एल0डी0एम0 ऑफिस ललितपुर, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत शहरी/(ग्रामीण), उद्यमी रजनीश चड्ढ़ा, नीतेश जैन, रविन्द्र प्रताप, इत्यादि के साथ उद्योग विभाग के रवि शर्मा अपर सांख्यकीय अधिकारी, सुन्दर लाल सहायक प्रबन्धक, संजय सिंह यादव सहायक प्रबन्धक, उद्यमी मित्र रवि कुमार बबेले उपस्थित रहें। विक्रम सिंह डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ चैनल ललितपुर 151172440
