फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना मुस्तफाबाद में हजरत गाजी सैय्यद सालार बाबा हजरत मंजूर बाबा का सालाना उर्स गुरुवार को संपन्न हुआ मुहम्मद अलीशेख ताजी व शमशाद वासी कव्वालो ने बाबा की याद में अपने कलाम पेश कर समां बांधा हजरत गाजी सैयद सलार बाबा हजरत मन्जूर बाबा का दरगाह आस्था का प्रतीक है जिसमें सभी धर्म के लोग चादर चढ़ाते हैं और मन्नत मांगते हैं यहां दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है उर्स के दौरान कव्वाल ने बाबा की शान में कव्वाली पेश की इसमें आए अपने बाबा के कव्वाली का खूब तालियां बटोरी मौजूद अकीदतमद कौव्वाली सुनकर झूम उठे उर्स के दौरान हजारों की संख्या में आए लोग के खाने-पीने को ठहरने की व्यवस्था या गाजी बाबा या मंजूर बाबा सेवा संस्था की ओर से की गई थी इस दौरान संस्था की प्रबंधक मुबारक बाबा अध्यक्ष अजय चौबे, उपाध्यक्ष एसपी कश्यप,अबू भाई, अतुल गुप्ता, दरोगा सोनकर, गुड्डू भाई, चांद बाबू, धर्मु यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
