गाजीपुर । बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर (मठिया) गांव में दबंगों का इस समय कहर इतना बढ़ गया है कि अपनी दबंगई में किसी हद तक गुजरने के लिए पिछे नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण लगातार देखने को मिल रहा है । बिते दो हफ्ते पहले दबंगों ने फल की दुकान को कुचल कर लाखों का नुक़सान किया था । जिसमें कोई कार्रवाई नहीं होने पर दबंगों का मन बढ़ता चला गया । ठीक हफ्तों बाद फिर उसी गांव निवासी रामाश्रय यादव अपनी पान की दुकान लगाकर जिविका चला रहे थे कि उसको भी देखा नहीं गया और उसके गुमती में पिछले देर रात आग लगा दी । जिसके कारण पूरा समान गुमती सहित जलकर राख हो गया । अभी दबंगों का दबंगई इस कदर बढ़ गया है कि वहां क्लिनिक खोलकर जिविका चलाने वाले डॉ को भी धमकी दे दिया कि अपनी दुकान बंद कर दो बर्ना तुमको भी समझा दुंगा । ऐसे में जब इस मामले की जानकारी रूम मालिक काशी यादव से लिया गया तो उन्होंने कहा कि दबंग लोग काफी परेशान कर रहे हैं । यहां तक कि धमकी भी दे रहे हैं । जब दबंगों का नाम पुछा गया तो उन्होंने नाम बताने से इंकार कर दिया । वहीं पिडित रामाश्रय यादव ने कहा कि हमारी गुमती में लगभग 50 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है । ऐसे में अब देखना है कि दबंगों की दबंगई अब कम होता है या फिर कोई अप्रिय घटनाएं करने के लिए बाध्य हो जाते हैं । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - रामाश्रय यादव( पिडीत) बीरबलपुर (मठिया) गाजीपुर ।
20250228073501905156361.mp4
20250228073759770431467.mp4
20250228073948854583477.mp4
