आगरा। थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खेत पर गई एक नाबालिक किशोरी को गांव के ही युवक ने बदनीयत से दबोच लिया। और उसे हाथ पकड़ कर खींचते हुए सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर आरोपी युवक भाग गया।पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। और आरोपी युवक के खिलाफ थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। वहीं पीड़िता की माँ के लिखित प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपने खेत पर गई थी।तभी वहां पर मौजूद गिर्राज पुत्र बिहारी लाल ने नाबालिक को वेर तुड़वाने के बहाने बुला लिया।और खेत पर अकेला देख उसे बदनीयत से दबोच लिया। और नाबालिग को हाथ पकड़ कर खींचते हुए सरसों के खेत में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। सभी नाबालिक किशोरी ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। नाबालिक किशोरी के चीखने चिल्लाने पर युवक पकड़े जाने के भय से भाग गया। और पुलिस में शिकायत करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। रोते हुए नाबालिक घर पहुंची।परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया।परिजन थाने पहुंचे। पीड़िता की माँ ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में लिखित प्रार्थना पर दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। वही इस मामले में थाना प्रभारी मनसुखपुरा सुदामा लाल का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज रामनिवास 151112186
