फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान गंगापुर शहर के स्थानीय गांधीनगर स्थित कमला हॉस्पिटल के पास इस्कान का नया केंद्र शनिवार को शुरू हो गया। इस्कान जयपुर के प्रबंधक पंचरत्न पीआर औरभू सबाई माधोपुर के प्रबंधक गौरव प्रभु की उपस्थिति में केंद्र का उद्घाटन हुआ कार्यक्रम की शुरूआत हरे कृष्ण हरे राम के कीर्तन और नृत्य के साथ हुई रत्न पंच प्रभु ने विशाल केंद्र का उद्घाटन किया इसके बाद कृष्ण कथा का आयोजन किया गया। गंगापुर के अध्यक्ष अब्दुल्ला गुप्ता ने बताया कि केंद्र में प्रतिदिन सुबह 06 बजे से शाम 07 बजे तक कथा कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। दयालु गौरव प्रभु हर शुक्रवार को प्रवचन कार्यक्रम में डॉ. फैजाबाद डॉ. हेमन्त तिवारी, आदित्य भारद्वाज, राजेश संतोष, मनोज हेमनानी सहित कई क्रांतिकारी लोग उपस्थित थे। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया स्टेट इंचार्ज वीकली राजस्थानअखिल कुमार गुरदेनिया 151173909