हरदोई के नुमाइश मेला मैदान में वृंदावन से आए कलाकारों ने रामलीला का भव्य मंचन किया। कार्यक्रम में सीता खोज और लंका दहन का प्रसंग दिखाया गया। मंचन में दिखाया गया कि भगवान श्रीराम के निर्देश पर महाराज सुग्रीव ने वानरों और भालुओं को सीता माता की खोज में भेजा। श्रीराम ने हनुमान को अपनी अंगूठी देकर लंका भेजा। समुद्र तट पर पहुंचकर हनुमान ने विशाल रूप धारण किया। वे समुद्र पार कर लंका पहुंचे और अशोक वाटिका में सीता माता से मिले। उन्होंने श्रीराम की अंगूठी देकर सीता माता को आश्वस्त किया। जब रावण को इस बात की जानकारी मिली तो उसने हनुमान की पूंछ में आग लगवा दी। हनुमान ने इसी आग से पूरी लंका जला दी। फिर समुद्र में पूंछ की आग बुझाकर श्रीराम के पास लौटे और सीता माता के बारे में सब बताया कार्यक्रम में श्री राम प्रकाश शुक्ला, प्रेम शंकर द्विवेदी, अमलेंद्र नाथ मिश्र, राकेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, मुनेन्द्र सिंह, नवीन द्विवेदी, समीर शुक्ला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीराम, हनुमान, सीता और रावण के पात्रों का जीवंत चित्रण देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ शिवांशु सिंह 151125593
