यूपी जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव निवासी सुनील कुमार माली के साथ दिनांक 18 फरवरी 2025 को दोपहर एक बजे कानूनगो कार्यालय में लेखपाल रामेश्वर यादव द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और अभद्रता का पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। लेखपाल रामेश्वर यादव के दुर्व्यवहार से आहत फरियादी तहसीलदार महेंद्र बहादुर के समक्ष पेश होकर फफक- फफक रो कर अपनी फरियाद सुनाई।
पीड़ित ने बताया कि उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से मिल प्रार्थना पत्र देने आए हुए थे, एसडीएम के नहीं रहने पर कानूनगो कार्यालय पहुंच कानूनगो हनुमंत तिवारी से मिल मामले को लेकर बातचीत हो रही थी कि लेखपाल रामेश्वर यादव आये और लगाई गई आख्या को फाड़कर फेंकते हुए कहा कि जो उखाड़ना है उखाड़ लेना और जो करना है कर लेना। इसके बाद तहसीलदार महेंद्र बहादुर के समक्ष पहुंच आपबीती बताते समय उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े , जिस पर तहसीलदार ने पत्थरगड्डी के आधार पर भूमिधरी दिलाने का आश्वासन दिया। इस सन्दर्भ में तहसीलदार महेंद्र बहादुर ने बताया कि पीड़ित मेरे पास आया था और रोने व आख्या फाड़ने की कोई ऐसी बात नहीं है। युवक को संतुष्ट कर घर भेज दिया गया है और साथ ही जल्द से जल्द पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।
किन्तु दबंग लेखपाल रामेश्वर यादव द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2025 को दस बजकर तैंतीस मिनट पर फोन करके पीड़ित को धमकी दी गई कि तुम अपना काम कर लिए अब हम तुम्हारे उपर एफआईआर दर्ज करायेगे और तुमको ठीक कर देंगे। पीड़ित ने फोन काल की जानकारी ह्वाट्सएप के माध्यम से उच्च अधिकारियों को दे दिया है लेकिन ख़बर लिखे जाने तक दबंग लेखपाल के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई और नहीं पीड़ित को न्याय मिला। रिपोर्ट - एरिया इंचार्ज चैनल कमलेश कुमार 151009318
