विराट कोहली का शानदार शतक, पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई,जिससे भारत को 242 रनों का लक्ष्य मिला और भारत ने उस लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है वहीं पाकिस्तान तकरीबन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है।

