फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। जिला रुद्रपुर में 23 फरवरी को जशपुर ग्रामीण और जशपुर नागरीय मैं सेन्टम फाउंडेशन और महिंद्रा के माध्यम से प्रोजेक्ट काबिल के तहत रोजगार संवर्धन हेतु सॉफ्ट स्किल, आई टी स्किल, वित्तिय साक्षरता कौशल, संचार कौशल और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013 के विषय में जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 300 से ज्यादा महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमे ट्रेनर के तौर पर किशन सिंह मेहरा,, ममता और सेन्टम फाउंडेशन की प्रतिनिधि पूर्णिमा जी ने ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन किया जिसमें जिले से डीसी पारूल शाह ने पोषण ट्रैकर के बारे में भी जानकारी प्रदान करी गयी। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804

