जम्मू कश्मीर सुंदरबनी। गांव ठंडा पानी में गुरु रविदास जी का प्रकाशपर्व मनाए गए। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र राणा एडीसी राजीव मांगोत्रा(JKAS),तहसीलदार दलजीत परिहार , जिला प्रधान प्रीतम शर्मा, और बाकी अन्य कार्यकर्ता और और बाकी काफी सारे लोग जो दूर-दूर से वहां पर पहुंचे और जय प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुरु महाराज B.R Banlia अपने प्रवचनों से जनता को निहाल किया और सभी संगत ने गुरु महाराज के सत्संग सुनने के बाद सभी जनता ने बड़े ध्यानपूर्वक से सत्संग को सुना और सत्संग खत्म होने के बाद प्रसाद सभी को बांटा गया सभी संगत ने गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया और उस के बाद लंगर ग्रहण किया। गुरु महाराज जी ने क्या कहा देखें सुन्दरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
20250223122022154636782.mp4
