फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । जिला मजिस्ट्रेट कासगंज के कार्यालय ज्ञाप संख्या 2697/ न्याय सहायक-शान्ति व्यवस्था-2025 दिनांक 18 फरवरी 2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व दिनांक 26 फरवरी 2025 को मनाया जाना प्रस्तावित है। इसलिए इस पर्व पर लोक शान्ति व कानून व्यवस्था कायम रखने एवं साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु सर्तक दृष्टि बनाये रखा जाना आवश्यक है। इसलिए उक्त पर्व पर किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना कन्ट्रॉल रूम मतदाता पंजीकरण केन्द्र तहसील पटियाली में स्थापित किया जाता है । जिसका सरकारी नम्बर 01204883700 है। जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी आकस्मिक स्थिति अथवा तहसील क्षेत्र में इस पर्व के दौरान घटने वाली घटना की सूचना दे सकता है। उक्त कन्ट्रोल रूम महाशिवरात्रि के पर्व के समापन तक स्थापित रहेगा।
उक्त कन्ट्रोल रूम का प्रभारी नायब तहसीलदार पटियाली को बनाते हुए निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है । रमाकांन्त संग्रह सेवक, मोबाइल नम्बर 9675141716, जमुना प्रसाद संग्रह सेवक मोवाईल नम्बर 9719490546 को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजे तक अपनी ड्यूटी पर आयेगें तथा ड्यूटी समाप्ति के वाद आने वाले कर्मचारी के आने के वाद ही मुख्यालय छोडेगें।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा साथ ही ड्यूटी पर लगे कर्मचारी को निर्देशित किया जाता है कि कांवड यात्रा एवं महाशिवरात्रि के पावन पर्व किसी प्रकार की घटना कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होती है तो वह तत्काल प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम नायब तहसीलदार पटियाली को एवं उप जिलाधिकारी पटियाली व तहसीलदार पटियाली को अवगत कराना सुनिश्चित करेगें, इसमें किसी प्रकार की उदासीनता न वरती जाये। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज कासगंज संजय सिंह 151110069
