फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीती रात दौसा के सेंट्रल जेल श्यालावास से फोन पर दी गई जान से मारने की धमकी। रात 12.45 बजे ब 12.50 पर दो बार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दी गई धमकी। मुख्यमंत्री को धमकी देने बाले श्यालावास जेल में बंद पोक्सो एक्ट के आरोपी रिंकु को दौसा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर लिया हिरासत में। पुलिस ने जेल से उस मोबाइल फोन की भी किया है बरामद जिससे मुख्यमंत्री को दी गई थी धमकी। जेल में सर्च ऑपरेशन जारी।
