फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान गंगापुर सिटी राजस्थान एसीबी की कार्रवाई में पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ बड़ा खुलासा हुआ है एसीबी ने गंगापुर सिटी स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में छापेमारी की डीएसपी अभिषेक पारीक के नेतृत्व में टीम ने इंजीनियर के परिवार के दो बैंक लॉकरों की तलाशी ली इस दौरान 850 ग्राम सोना और सवा किलो चांदी के गहने बरामद किए गए। यह कार्रवाई एक्सईएन के भाई अंकुर मित्तल की उपस्थिति में की गई कार्रवाई दोपहर 12:00 से 4:30 बजे तक चली एसीबी ने शनिवार रात से राजस्थान और हरियाणा के छः शहरों में इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। पहले दिन 16 प्लांट समेत करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले सोमवार को जयपुर की सी स्कीम में स्थित बैंक के लॉकर से डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और 05 किलो चांदी के गहने बरामद हुए।सोने के गहनों की कीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपए आंकी गई है। रविवार को जयपुर स्थित घर की छापेमारी में करीब 50 लाख नकद आधा किलो सोने के गहने और डेढ़ किलो चांदी के गहने मिले थे। अब तक की कार्रवाई में कुल 02 किलो सोने के गहने और 06 किलो चांदी के गहने व सिक्के बरामद हों चुके हैं। कार्यवाही के दौरान एक्सईएन और उसके परिजनों के नाम जयपुर में करीब एक करोड़ रुपए कीमत के चार प्लांट उदयपुर में 09 प्लांट एक करोड़ 34 लाख रुपए ब्यावर व अजमेर में 6.50 लाख रुपए के 03 प्लांट मिलें थे। मित्तल और परिजनों के कुल 18 बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपए मिलने के साथ तीन बैंक लोकल होने का पता चला था। मित्तल ने म्यूचुअल फंड में करीब 50 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है। आरोपी के पास 15 लाख रुपए के वाहन है। 20 साल पहले गंगापुर में रहते थे मित्तल 09 जगहों पर एससीबी ने की कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सुर्खियों में आए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दीपक मित्तल करीब 20 साल पूर्व गंगापुर सिटी में रहते थे एसीबी के डीसपी पारीक का कहना था कि एक्सईएन मित्तल करीब 20 साल पूर्व गंगापुर सिटी रहते थे और मूलरूप से गंगापुर सिटी निवासी है। एसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि गंगापुर सिटी में भी परिजनों के एससीआई बैंक में दो लोकल है।दर असल एसीबी को इंजीनियर के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद एसीबी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार देर रात सर्च शुरू किया जो अब भी जारी है। आरोपी दीपक मित्तल के जयपुर उदयपुर अजमेर व्यावर जोधपुर और फरीदाबाद हरियाणा के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।दावा किया जा रहा है कि आरोपी जब से नौकरी पर लगा तब से चार करोड़ दो लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति अधिक अर्जित की है। अब तक एसीबी ने हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 21 स्थित दीपक कुमार के भाई अंकुर मित्तल के मकान नंबर 952 पर उदयपुर में मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में रोड़ नंबर 02 स्थित राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड रीको के ऑफिस में उदयपुर के कलडवास में 09 संपत्ति यो पर जोधपुर में सामाजिक निर्माण विद्युत खंड द्वितीय के ऑफिस में जोधपुर में स्थित दीपक कुमार मित्तल के निवास स्थान पर एवं जयपुर के बरकत नगर स्थित मकान नंबर 490 पर एसीबी ने कार्यवाही करते आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज व अन्य जानकारी संकलित की। अखिल कुमार गुर्देनिया स्टेट इंचार्ज वीकली राजस्थान 151173909