शासन सूबे के सभी जनपदों में विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी है। नए राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए आगामी बजट की भी घोषणा की जा सकती है। इस क्रम में उच्च शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी जनपदों के बड़े महाविद्यालयों की सूची तलब की है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी परिक्षेत्र के दस जिलों में बड़े कालेजाें का नाम भेज दिया है। इसमें बनारस में यूपी कालेज का भी नाम शामिल है। वहीं वाराणसी सहित पूर्वांचल के पांच जिलों में पहले से ही राज्य विश्वविद्यालय मौजूद हैं। ऐसे में नए सत्र से चंदौली, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर व मऊ में भी राज्य विश्वविद्यालय खुलने की संभावना जताई जा रही है। नए विश्वविद्यालय का कार्य कॉलेजों से शुरू किया जा सकता है। वर्तमान में मीरजापुर में मां विंध्याचल राज्य विश्वविद्यालय का संचालन राजकीय महाविद्यालय (उमरिया, मोहनपुर पहाड़ी) किया जा रहा है। इसी तर्ज पर विश्वविद्यालय का कैंपस बनने तक किसी बड़े कालेज में अस्थायी रूप से कार्यालय बनाया जा सकता है। शासन की मंशा हर जिलों में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की है ताकि वहां के महाविद्यालयों को उससे संबद्ध किया जा सके। इससे विद्यार्थियाें को दूसरे जिलाें की दौड़ नहीं लगानी होगी। बहरहाल क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. ज्ञान प्रकाश वर्मा ने उच्च शिक्षा निदेशक डा. एसकेएस पांडेय पूर्वांचल के दस बड़े कालेजों की सूची भेज दी है। इसमें वाराणसी में यूपी कालेज का भी नाम है। इसके अलावा चंदौली के लाल बहादर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोनभद्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय-ओबरा, मऊ के डीसीएसकेे कालेज गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अलावा बलिया के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज, आजमगढ़ के शिबली कालेज, जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय, मीरजापुर के केबीपीजी कालेज का भी नाम भेजा गया है। जबकि वाराणसी, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़ व मीरजापुर में पहले से ही राज्य विश्वविद्यालय है।
पांच जिलों में राज्य विवि के नाम इस प्रकार है।
वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय
बलिया में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय
आजमगढ़ में महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय
मीरजापुर में मां विंध्याचल राज्य विश्वविद्यालय
