काशी तमिल संगमम 3.0 का शनिवार को दोपहर तीन बजे नमोघाट पर उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन संगमम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। आज बनारस स्टेशन से पर्यटकों का पहला जत्था पहुंचा। इनके स्वागत के लिए जिलाधिकारी समेत भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी एक्स पर पोस्ट कर उत्सव के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा- काशी तमिल संगमम विविधता में हमारी एकता को प्रदर्शित करने और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने में एक प्रकाश स्तंभ के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.30 बजे पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। वहां से श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद दोपहर तीन नमोघाट पर आयोजित तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोपहर 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे बीएचयू जाएंगे। वहां कुछ देर आराम करने के बाद दोपहर तीन बजे नमोघाट पहुंचेंगे। रात दस बजे वे प्रयागराज रवाना हो जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह संगम स्नान कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सूचना एवं प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे भी सीधे बीएचयू जाएंगे और वहां से तलिम संगमम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शाम साढ़े छह बजे वह चेन्नई चले जाएंगे।
कार्यक्रम की थीम ऋषि अगस्त्यर और महाकुंभ 2025
इस कार्यक्रम में तकरीबन 1500 लोगों के आने की संभावना है। इनमें 200-200 के ग्रुप में कुल 1200 लोग आएंगे। इनके अलावा वहां के 300 अन्य लोग हैं। इनमें भ्दक्षिण भारत के साहित्यकार, कलाकार, शिक्षाविद आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम की थीम ऋषि अगस्त्य और महाकुंभ 2025 है। काशी और तमिल के कुल 75 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें ऋषि अगस्त्य की चिकित्सा पद्धति सिद्धा के भी चार स्टॉल लगेंगे।
जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त ने नमो घाट का किया निरीक्षण
काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा ने नमो घाट का निरीक्षण किया। नगर निगम को नमो घाट पर पर्याप्त मात्रा में जेटी लगाने, घाटों और शौचालयों की साफ सफाई के लिए सफाईकर्मियों लगाने की जिम्मेदारी दी। यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
