सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसी हिंदुस्तानी को हथकड़ियों में जकड़ कर अमेरिका से भारत न लाया जाए। लोग विदेश इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास अच्छी नौकरी नहीं है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव की बेटी की शादी समारोह में हिस्सा लिया और बाबतपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पीएम पिछली बार अमेरिका में हीरा देकर आए थे। इस बार सोने की चेन देनी चाहिए। जब सरकार डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया समेत सभी सरकारी योजनाओं को सफल बता रही है तो उसे बताना होगा कि आखिर लोग देश छोड़ कर विदेश क्यों जा रहे हैं।
अमेरिका का व्यापार भारत आए, तभी अच्छी बात
अखिलेश ने कहा कि अच्छी बात तब होगी, जब अमेरिका का व्यापार भारत में आएगा। हमारा व्यापार और बाजार अमेरिका न चला जाए, इसको भी देखना पड़ेगा। आपके पैसे की कीमत नहीं बची है। डॉलर के मुकाबले रुपया नीचे गिरता जा रहा है। भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश हुआ है। सरकार का दावा है कि अर्थव्यवस्था को 5 से 3 नंबर पर पहुंचाएंगे। बजट आने के बाद मायूसी छा गई।
अखिलेश यादव का स्वागत किया
अखिलेश यादव पहड़िया स्थित पूर्व डिप्टी एसपी गोरखनाथ यादव के घर भी गए। इससे पहले चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विधायक तूफानी सरोज, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, प्रदीप मौर्या, संतोष यादव, राजू यादव, रितेश केसरी, विकास श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा ने अखिलेश यादव का स्वागत किया।
